उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार खोह नदी में डूबा युवक, यूपी से दोस्तों के साथ आया था घूमने - Youth of UP drowned in Kotdwar Khoh river

कोटद्वार की खोह नदी में नहाते समय एक युवक डूब गया. SDRF ने युवक का शव बरामद कर लिया है. युवक की पहचान लवी नजीबाबाद निवासी के रूप में हुई.

Etv Bharat
कोटद्वार की खोह नदी में नहाते समय डूबा यूपी का युवक

By

Published : Jul 26, 2023, 7:44 PM IST

कोटद्वार: शहर के बीच बहने वाली खोह नदी में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा कि नजीबाबाद के चार दोस्त कोटद्वार घूमने आये थे. कोटद्वार में उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए ये लोग खोह नदी में लालपुल के पास नदी के तेज बहाव में नहाने लगे. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया नदी का जलस्तर एकाएक बढ़ने से एक युवक नदी के तेज बहाव में बह गया. युवक के बहने की सूचना कोटद्वार पुलिस, एसडीआरएफ को दी गई. जिसके बाद टीम ने युवक के शव को खोह नदी से रेस्क्यू किया.

पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वारवैभव सैनी ने बताया पुलिस को सूचना मिली की खोह नदी में नहाते वक्त युवक बह गया है. तत्काल एसडीआर एफ कोटद्वार पुलिस ने खोह नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन की मदद से युवक का शव बरामद किया. युवक की शिनाख्त लवी नजीबाबाद निवासी के रूप में हुई. युवक का शव कोटद्वार बेस चिकित्सालय भेज दिया गया है. जहां शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा.

पढ़ें-कांग्रेस कार्यालय में राजकुमार ठुकराल और हरीश रावत की मुलाकात, जानें फिर क्या हुआ

बता दें 12 जुलाई को नजीबाबाद निवासी तीन लोग कार सहित खोह नदी में समा गये थे. नजीबाबाद से कोटद्वार दुगड्डा झूमने आये चार युवक वापसी में कार सहित खोह नदी में समा गये. जिनमें से एक युवक को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर बचा लिया था. तीन युवकों में से दो युवकों के शव पुलिस ने तीन दिन बाद कार सहित बरामद कर लिये थे. कोटद्वार पुलिस समय-समय पर कोटद्वार दुगड्डा के बीच नदी में न जाने की चेतावनी भी जारी करती है. इसके बाद भी अन्य प्रदेश से आने वाले पर्यटक नदी की ओर चले जाते हैं.

पढ़ें-टिहरी के देव रतूड़ी ने चीन में मचाई धूम, ETV भारत से साझा की अपनी लाइफ हिस्ट्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details