श्रीनगर:उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां कोरोना से बचाव के लिए सरकार नये-नये उपाय निकाल रही है और लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील कर रही है. वहीं, मध्य प्रदेश के विदिशा जिले का युवक (24) देश को कोरोना मुक्त करने की कामना और सुख-समृद्धि के लिए चारधाम की पैदल यात्रा पर निकला है.
बता दें कि कुलवेंद्र सिंह दांगी, ग्राम झडवा, थाना मुगलसराय (सिरोंज), जिला विदिशा (मध्य प्रदेश) का रहने वाला है. युवक बीती छह जुलाई को अपने गांव से पैदल चारधाम यात्रा पर निकला है और आज सुबह वह श्रीनगर पहुंचा. युवक चारों धामों से जल एकत्र कर रामेश्वर धाम में चढ़ाएगा. यात्रा के दौरान युवक ने अन्न न खाने का भी व्रत लिया हुआ है.