उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना: देश की खुशहाली के लिए चारधाम की पैदल यात्रा पर निकला युवक - मध्य प्रदेश विदिशा जिला

कोरोना के बीच मध्य प्रदेश का युवक देश की सुख-समृद्धि के लिए चारधाम की पैदल यात्रा पर निकला है. यात्रा के दौरान युवक ने अन्न न खाने का भी व्रत लिया हुआ है.

yatra
पैदल यात्रा

By

Published : Aug 9, 2020, 1:12 PM IST

श्रीनगर:उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां कोरोना से बचाव के लिए सरकार नये-नये उपाय निकाल रही है और लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील कर रही है. वहीं, मध्य प्रदेश के विदिशा जिले का युवक (24) देश को कोरोना मुक्त करने की कामना और सुख-समृद्धि के लिए चारधाम की पैदल यात्रा पर निकला है.

देश की खुशहाली के लिए चारधाम की पैदल यात्रा पर निकला युवक.

बता दें कि कुलवेंद्र सिंह दांगी, ग्राम झडवा, थाना मुगलसराय (सिरोंज), जिला विदिशा (मध्य प्रदेश) का रहने वाला है. युवक बीती छह जुलाई को अपने गांव से पैदल चारधाम यात्रा पर निकला है और आज सुबह वह श्रीनगर पहुंचा. युवक चारों धामों से जल एकत्र कर रामेश्वर धाम में चढ़ाएगा. यात्रा के दौरान युवक ने अन्न न खाने का भी व्रत लिया हुआ है.

पढ़ें:21 महिलाओं को दिया गया तीलू रौतेली पुरस्कार, बढ़ाई गई सम्मान राशि

युवक के पास से मिले कागजात से यही पता लगा कि मध्य प्रदेश प्रशासन द्वारा युवक को इस यात्रा की अनुमति दी गई है. कागजात में लिखा है कि युवक पैदल यात्रा पर निकला है. युवक का कहना है कि कोरोनाकाल में वो देश की सुख-समृद्वि के लिए यह यात्रा कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details