श्रीनगर: लॉकडाउन के दौरान लौटे प्रवासी बेरोजगार हैं, लेकिन सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी के बाद भी युवा दुग्ध व्यवसाय में अपनी रुचि नहीं दिखा रहे हैं. रुद्रप्रयाग जनपद से जहां आंचल डेयरी को दुग्ध व्यवसाय से जुड़ने के लिए 22 आवेदन मिले हैं. वहीं पौड़ी जनपद में 19 लोगों ने ही पशु पालन में अपनी रुचि दिखाई है. जबकि दोनों जनपदों में हजारों प्रवासी अपने घर लौटे हैं.
योजना के तहत अगर कोई प्रवासी गाय पालन और दुग्ध व्यवसाय से जुड़ना चाहता है तो सरकार ऐसे बेरोजगार युवकों को 3 गायों को खरीदने के लिए 2 लाख से अधिक ऋण दे रही है. इसके अलावा 5 गायों के लिए चार लाख का ऋण दिया जा रहा है, जिसमें सब्सिडी भी शामिल है. इस ऋण को बैंक द्वारा दिया जाएगा, जिसमें गायों के बीमे का भी प्रावधान है. साथ में गौशाला निर्माण भी है.