कोटद्वार:बेस अस्पताल में एक मरीज ने तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी. मरीज को कुछ दिन पहले कैल्शियम की कमी के कारण बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में भर्ती कराया गया था. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर मौत के कारणों की जांच में जुटी है.
बताया जा रहा है कि प्रदीप उम्र 30 दुगड्डा निवासी को 27 जुलाई को कोटद्वार के बेस अस्पताल में भर्ती किया गया था. जिसका उपचार फिजिशियन डॉक्टर ध्यानी कर रहे थे. अचानक आज जब नर्स चेकअप करने के लिए वार्ड में गई तो मरीज वार्ड में नहीं था. कुछ देर बाद पता चला कि एक व्यक्ति हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया है. जिसे आनन-फानन में इमरजेंसी में लाया गया. जांच में पता चला कि यह वही व्यक्ति है जिसे कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती किया गया था.
कोटद्वार: बेस अस्पताल की छत से युवक ने कूदकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी
कोटद्वार अस्पताल से एक मरीज ने तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी. कुछ दिन पहले कैल्शियम की कमी के कारण बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में भर्ती किया गया था. वहीं, पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है.
कोटद्वार बेस अस्पताल
पढ़ें:भारी बारिश से अलकनंदा और मंदाकिनी नदी उफान पर, जलमग्न हुए घाट
वहीं, बेस अस्पताल के सीएमएस डॉ. बीसी काला ने बताया कि जब नर्स चेकअप करने के लिए वार्ड में गई तो मरीज वार्ड में नहीं था. कुछ देर बाद पता चला कि एक व्यक्ति हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया है. जिसे आनन-फानन में इमरजेंसी में लाया गया. वहीं, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.