श्रीनगर:पौड़ी जनपद के दुगड्डा में बीते देर सायं एक बाइक सवार सैनिक 300 मीटर गहरी खाई (Youth injured in bike accident) में जा गिरा. सूचना पाकर मौके पर एसडीआरएफ सहित स्थानीय चौकी से पुलिस बल घटनास्थल पहुंची. सैनिक को एक घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद सड़क तक लाया गया. जिसके बाद सैनिक को 108 की मदद से अस्पताल भेज दिया गया.
बाइक रपटने से गहरी खाई में गिरा सैनिक, रेस्क्यू कर निकाला बाहर - गहरी खाई में गिरा युवक
पौड़ी जनपद के दुगड्डा में बीते देर सायं एक बाइक सवार सैनिक 300 मीटर गहरी खाई (Youth injured in bike accident) में जा गिरा. सैनिक को एक घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद सड़क तक लाया गया. जिसके बाद सैनिक को 108 की मदद से अस्पताल भेज दिया गया.
Etv Bharat
युवक द्वारा पुलिस को बताया गया कि वह सेना में कार्यरत है. दुग्गडा से घर जाते समय अचानक बाइक फिसलने से वह नीचे खाई में गिर गया. हालांकि युवक को हल्की चोटें आईं हैं. SDRF टीम द्वारा तत्काल युवक को 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया. वहीं घायल युवक का नाम नवीन (32) पुत्र युद्धवीर सिंह, निवासी भेलड़ा, पट्टी शीला पांच, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल है.
पढ़ें-रुड़की: लूट के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली