श्रीनगर:पूरा देश इस समय कोविड 19 से लड़ाई लड़ रहा है. प्रदेश भी इस लड़ाई में पीछे नहीं है. सभी लोग सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन कर रहे है. लेकिन, लॉकडाउन में सबसे बुरा प्रभाव सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं पर पड़ रहा है. लॉकडाउन के कारण इन पशुओं को खाने के लिए कुछ नहीं मिल रहा है.
आवारा पशुओं को खिला रहे भोजन. ऐसे में आदिति न्यास के लोग आवारा पशुओं को भोजन करवा रहे हैं. न्यास के सदस्यों का उत्साह वर्धन करने के लिए एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर खुद श्रीनगर की सड़कों पर उतरे. एसएसपी खुद इन आवारा पशुओं को भोजन करवाने के लिए श्रीनगर पहुंच गए. इससे पहले भी एसएसपी अपने कोरोना गीत से लोगों के बीच लोकप्रिय हो गए थे.
बता दें कि, 22 मार्च से लागू लॉकडाउन के बाद लगभग 40 दिनों से आदिति न्यास के संचालक गिरीश पेन्यूली और शहर के युवा दीपक उनियाल, अनूप बहुगुणा सड़क पर आवारा गायों और कुत्तों को भोजन खिला रहे हैं. सड़कों पर घूमने वाली गायों को ताजा घास और आवारा कुत्तों को बिस्किट और ब्रेड खिला रहे हैं.
पढ़ें-जरूरतमंदों तक मदद पहुंचा रहे युवा, हर रोज सैकड़ों लोगों के लिए तैयार कर रहे खाना
एसएसपी कुंवर का कहना है कि इन युवकों का कार्य हौसला अफजाई करने वाला है. इस महामारी के बीच बेजुबानों की सेवा करना महत्वपूर्ण है. जब सब लोग अपने घरों में हैं. गायों और आवारा कुत्तों को भोजन नहीं मिल रहा है, ऐसे में इन युवाओं की मदद कई आवारा जानवरों की जान बचा रही है.