पौड़ीः देवप्रयाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत सौड़ गांव के पास एक युवक खाई में जा गिरा. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर युवक को अस्पताल पहुंचाया. गनीमत रही कि पुलिस ने सही समय पर उसे बचा लिया. जिससे उसकी जान बच गई.
देवप्रयाग में खाई में गिरा युवक, पुलिस ने बचाई जान - सीएचसी बागी देवप्रयाग
टिहरी जिले के देवप्रयाग थाना क्षेत्र के सौड़ गांव के पास पैर फिसलने से एक युवक सीधे खाई में जा गिरा. गनीमत रही कि वो नदी में नहीं गिरा और समय पर पुलिस ने उसे रेस्क्यू कर लिया. जिससे उसकी जान बच पाई.
जानकारी के मुताबिक, घटना बीती देर शाम की है. जाहं देवप्रयाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत 35 वर्षीय करन सिंह पुत्र नर बहादुर का सौड़ के पास अचानक पैर फिसल गया. जिससे वो नदी की ओर गहरी खाई में जा (Youth Fall into Ditch in Devprayag) गिरा. इसकी सूचना उसके साथी गोविंद सिंह ने पुलिस को दी.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली में उत्तराखंड के छात्र मनोज नेगी की हत्या, बहन से छेड़छाड़ का किया था विरोध
वहीं, हादसे की सूचना के बाद देवप्रयाग थानाध्यक्ष सुनील पंवार (Devprayag SHO Sunil Panwar) अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक का रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला. जिसके बाद उसे सीएचसी बागी देवप्रयाग पहुंचाया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है.