पौड़ी:राष्ट्रीय राजमार्ग पौड़ी-कोटद्वार पर एक युवक सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़ा हुआ मिला. जिससे आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. राहगीरों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने युवक को पाटीसैंण अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की उम्र 22 साल है, जो पौड़ी में रहता था.
सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा ने कहा पौड़ी-कोटद्वारा एनएच पर ज्वाल्पा देवी मंदिर के समीप एक युवक के सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली. जिस पर पुलिस बल को मौके पर भेजा गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को एक निजी वाहन से पीएचसी पाटीसैंण पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें:सेल्समैन ने शराब की बोतल से ग्राहक का फोड़ा सिर, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
डॉक्टर ने अपने जांच में बताया कि मृतक के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं हैं. पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया. साथ ही मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है. सीओ ने बताया कि युवक से बरामद दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान आदित्य नेगी (22 वर्ष) पुत्र रघुवीर सिंह नेगी, पौड़ी नगर के कांडई गांव निवासी के रूप में हुआ है.
बता दें कि शनिवार को सुबह करीब 11 बजे रोजमर्रा की तरह आदित्य कांडई गांव स्थित अपने घर से निकला था. हर दिन वो घूमने फिरने के बाद शाम तक घर लौट आता था, लेकिन कल नहीं लौटा, जिससे परिजन चिंतित थे. परिजन उसकी तलाश कर ही रहे थे कि तभी पुलिस ने उसके मौत की सूचना दी.
मृतक छह बहनों में इकलौता भाई था और सबसे छोटा था. इस अनहोनी से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सीओ ने बताया कि मौत के सही कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.