कोटद्वार: शहर में देर रात गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि देर रात युवक को घायल अवस्था में हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने मौके से मोबाइल फोन और एक देसी असलहा बरामद किया है. साथ ही पुलिस युवक के दो दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने दोस्तों को लिया हिरासत में
गौर हो कि बीते देर रात झंडिचौड़ पश्चिमी में एक युवक को गोली लगने पर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. जहां पहले इस मामले को आत्महत्या से जोड़कर देखा जा रहा था. लेकिन उपचार के दौरान पता चला कि युवक को गोली लगी है. जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से मोबाइल फोन और एक देसी बंदूक बरामद की. साथ ही युवक के दो दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
जांच में जुटी पुलिस
पूछताछ में युवक ने बताया कि वो जंगल में जंगली मुर्गा मारने गया था. शिकार के लिए वो देसी बंदूक में बारूद भर रहे थे. इसी दौरान युवक को गोली लग गई. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार अभी जांच जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के बारे में स्पष्ट हो पाएगा. मृतक युवक परिवार में इकलौता लड़का था. जिसने विगत वर्ष लव मैरिज की थी और उसका एक 6 माह का बच्चा भी है.
मामले की जांच करती पुलिस. क्या कह रही पुलिस?
पूरे मामले पर सीओ कोटद्वार जोधराम जोशी का कहना है कि संदिग्ध परिस्थिति में आकाश नाम के युवक को चिकित्सालय में भर्ती किया गया था. उसकी मौत गोली लगने से हुई है, पुलिस टीम ने शक के आधार पर उसके दो दोस्तों को हिरासत में लिया है. उसके दोस्तों के निशानदेही पर मृतक का मोबाइल और एक देसी बंदूक घटनास्थल से बरामद हुई है. पूछताछ में पता चला है की गोली अनजाने में चली है. बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.