श्रीनगरः कीर्तिनगर कोतवाली क्षेत्र के ढूंढ प्रयाग में अलकनंदा नदी में डूबे युवक का शव बरामद हो गया है. कीर्तिनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए श्रीकोट भेज दिया है. बताया जा रहा है कि युवक काफी समय से बीमार चल रहा था, जिस वजह से उसने यह खौफनाक कदम उठाया.
जानकारी के मुताबिक, बीती 4 अप्रैल को राकेश नेगी (उम्र 33 वर्ष) ने आत्महत्या कर ली थी. राकेश पौड़ी ट्रेजरी कार्यालय में कार्यरत था. वो पौड़ी के कांडई गांव का रहने वाला था. पुलिस की मानें तो राकेश का स्वास्थ्य अक्सर खराब रहता था. जिससे परेशान होकर राकेश ने खौफनाक कदम उठाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
ये भी पढ़ेंःकलयुगी बेटे-बहू ने मां को जान से मारने की दी धमकी, मकान हड़पने के लिए की मारपीट