उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अलकनंदा नदी से युवक का शव बरामद, इस वजह से उठाया था खौफनाक कदम - राकेश नेगी की मौत

श्रीनगर के ढूंढ प्रयाग में अलकनंदा नदी से राकेश नेगी का शव बरामद हो गया है. राकेश ट्रेजरी कर्मी था, लेकिन लंबे समय से बीमार चल रहा था. इस वहज से उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. अब शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

Dead Body in Alaknanda River
युवक का शव बरामद

By

Published : Apr 5, 2023, 12:10 PM IST

श्रीनगरः कीर्तिनगर कोतवाली क्षेत्र के ढूंढ प्रयाग में अलकनंदा नदी में डूबे युवक का शव बरामद हो गया है. कीर्तिनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए श्रीकोट भेज दिया है. बताया जा रहा है कि युवक काफी समय से बीमार चल रहा था, जिस वजह से उसने यह खौफनाक कदम उठाया.

जानकारी के मुताबिक, बीती 4 अप्रैल को राकेश नेगी (उम्र 33 वर्ष) ने आत्महत्या कर ली थी. राकेश पौड़ी ट्रेजरी कार्यालय में कार्यरत था. वो पौड़ी के कांडई गांव का रहने वाला था. पुलिस की मानें तो राकेश का स्वास्थ्य अक्सर खराब रहता था. जिससे परेशान होकर राकेश ने खौफनाक कदम उठाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
ये भी पढ़ेंःकलयुगी बेटे-बहू ने मां को जान से मारने की दी धमकी, मकान हड़पने के लिए की मारपीट

वहीं, अलकनंदा नदी में लापता होने के बाद यानी कल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने अलकनंदा नदी में काफी सर्च अभियान चलाया, लेकिन रात होने की वजह से सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा. आज फिर से अलकनंदा में खोजबीन शुरू की गई, जहां अलकनंदा से राकेश नेगी का शव बरामद हुआ.
ये भी पढ़ेंःबैंक्वेट हॉल के बाहर से नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार

कीर्तिनगर कोतवाली के एसएसआई धनराज बिष्ट ने बताया कि राकेश के आत्महत्या करने की जानकारी अलकनंदा किनारे पूजा करने गए लोगों ने दी थी. आज राकेश का शव अलकनंदा नदी से बरामद कर लिया गया है. फिलहाल, पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को श्रीनगर के बेस अस्पताल श्रीकोट भेज दिया गया है. उधर, राकेश की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details