पौड़ी: कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुआखाल के समीप एक युवक ने विषाक्त पदार्थ पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. युवक की लाश रातभर एक कार में पड़ा रहा. हालांकि, आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है. राजस्व पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
एसएचओ पौड़ी विनोद गुसाईं ने कहा अपर चोपड़ा मोहल्ला के डेविड धार निवासी दीपक सिंह (32) पुत्र राजेश सिंह ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक रात भर कार में पड़ा रहा. लोगों ने हाईवे पर खड़ी मारुति 800 कार में युवक को पड़े देख पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया. जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.