कोटद्वार: जिले में चौथे चरण का लॉकडाउन शुरू हो गया है. वहीं कोटद्वार नगर क्षेत्र में यूथ कांग्रेसियों ने लॉकडाउन पीरियड में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. धरने पर बैठे कांग्रसियों की मांग है कि तीन महीने का बिजली, पानी और स्कूल फीस माफ किया जाए.
बता दें कि आज कोटद्वार नगर क्षेत्र में चौथे चरण के लॉकडाउन में यूथ कांग्रेसियों ने बिजली, पानी और स्कूलों की फीस माफ करने के शासनादेश जारी करने के लिए नगर निगम के पार्क में धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि अगर सरकार शीघ्र ही तीन महीने के बिजली, पानी और स्कूल फीस माफ करने का शासनादेश जारी नहीं करती तो यह धरना आगे भी जारी रहेगा.