कोटद्वारः देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ दर्ज मुकदमा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रास नहीं आ रहा है. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में पहुंचकर सूबे की त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान नाराज प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला दहन किया.
प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब से डीजल-पेट्रोल का मूल्य बढ़े हैं, तब से विपक्ष के नाते कांग्रेस की अलग-अलग वाहनी विरोध प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार जनता का ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेसी नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करा रही है.
यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन. यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित राज सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में सरकार हिटलरशाही चला रही है. एक तरफ जनता कोरोना महामारी के चलते परेशान है. लेकिन सरकार उधर ध्यान देने के बजाय कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज करने में मशगूल है. भाजपा शासकाल में डीजल-पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. इससे जनता और परेशान हो गई है.
पढ़ेंः उत्तराखंड के इस जंगल में जंगली जानवरों के 'सुरक्षा गार्ड' हैं ये कुत्ते, बाघ भी नहीं आते पास
उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष सड़क पर उतरकर विरोध कर रहा है तो राज्य सरकार उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है. बीते रोज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बैलगाड़ी के साथ एक रैली निकाली और उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर दिया गया. यूथ कांग्रेस ने सरकार से हरीश रावत के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग की है.