कोटद्वार: सीएम पुष्कर सिंह धामी आज कोटद्वार दौरे पर हैं. सीएम धामी के कोटद्वार दौरे का यूथ कांग्रेस ने विरोध जताया है. इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए. गौर हो कि विधानसभा चुनाव से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार प्रदेश के जनपदों का दौरा कर रहे हैं.
वहीं आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के जन्मदिवस के मौके पर आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में शिरकत करने कोटद्वार पहुंचे हैं. सीएम कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों और पूर्व सैनिकों को सम्मानित करेंगे.