कोटद्वार: नगर के बालासौड़ क्षेत्र में एक 24 वर्षीय युवक ने पंखे में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है. बताया जा रहा है कि युवक ऑटो चलाने का कार्य किया करता था और नशे का आदी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, दूसरी ओर तड़ियाल चौक में एक बाइक सवार युवक ने राहगीर को टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए बेस अस्पताल लाया गया है.
नगर कोतवली के वरिष्ठ उप निरीक्षक ने बताया विपिन कुमार (24 वर्षीय) पुत्र ओमप्रकाश सैनी निवासी बालासौड़ द्वारा आत्महत्या किये जाने की सूचना मिली थी. शानिवार सुबह काफी देर तक जब वह अपने कमरे बाहर नहीं आया तो परिजनों ने उसे आवाज लगाई तो कोई उत्तर नहीं मिला तो उन्होंने दरवाजा खोल दिया. युवक को पंखे से लटका देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया है. वहीं, युवक के आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, युवक नशे का आदी था. ऐसे में लग रहा है कि अवसाद में आकर उसने यह कदम उठाया होगा.