कोटद्वारःनगर क्षेत्र के सिद्धबली मेले के दौरान एक युवक के झूले में बैठने के दौरान हुए विवाद में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि गलती से पांव लगने से हुए विवाद में चार से पांच युवकों ने मिलकर एक युवक की जमकर धुनाई कर दी. युवक के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं. किसी तरह युवक ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई.
वहीं, पीड़ित युवक ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी, लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की है. पीड़ित न्याय के लिए कोतवाली के चक्कर लगा रहा है. पीड़ित राहुल थापा पुत्र सूरज थापा निवासी जौनपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेले में वह झूला झूल रहा था. इसी दौरान गलती से मेरा पैर एक युवक पर लग गया और वह युवक गाली गलौज कर मारपीट करने लगा. मैंने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई.