उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी से युवती को भगाना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पौड़ी में एक पिता की तहरीर पर युवती को लेकर फरार होने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.

By

Published : Oct 13, 2021, 7:10 PM IST

Pauri Police arrested accused
युवती को भगाना युवको को पड़ा मंहगा

पौड़ी: जनपद के पोखरीखेत बाजार, पट्टी-खातस्यूं निवासी व्यक्ति ने अप्रैल 2020 में एक युवक के खिलाफ अपनी पुत्री को भगाने का मामला राजस्व पुलिस में दर्ज करवाया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्व पुलिस ने पूरे मामले को श्रीनगर महिला थाना फॉरवर्ड कर दिया था. खोजबीन के बाद पुलिस ने युवती को ढूंढ निकाला और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं, आरोपी युवक को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है. घटना अप्रैल 2020 की है. युवती के पिता ने राजस्व पुलिस चौकी खातस्यूं-3 में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी थी, जिसमें इरफान पर पुत्री को भगा ले जाने का आरोप लगाया था. जिसके आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ें:हत्या करने की फिराक में घूम रहे थे दो बदमाश, काशीपुर पुलिस ने किया अरेस्ट

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी के आदेशानुसार विवेचना 25 मार्च 2021 को मामला महिला थाना श्रीनगर स्थानांतरित किया गया. मामले की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी इरफान की गिरफ्तारी की. उपनिरीक्षक प्रवीना सिदोला ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी करते हुए न्यायालय में पेश किया जाएगा. युवक की गिरफ्तारी श्यामपुर से की गई है, जिसमें थाना श्यामपुर की भी मदद ली गयी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details