पौड़ी: जहां आज नौकरी के लिए युवा गांव छोड़कर शहरों की ओर जा रहे हैं, वहीं लगभग 22 साल की एक लड़की ने गांव में ही रहकर राजनीति करने का मन बनाया है. लड़की शालिनी ने इस बार पंचायत चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.
पौड़ी जिले के रिखणीखाल ब्लॉक की रहने वाली शालिनी बलौदी इस बार पंचायत चुनाव में खड़ी हुई है, वह वर्तमान में एमए कर रही हैं. पंचायत चुनाव के पहले दिन नामांकन प्रक्रिया में सबसे कम उम्र 21 साल 9 महीने और 12 दिन की शालिनी ने नामांकन पत्र भरा. प्रत्याशी शालिनी ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ से प्रेरित होकर महिलाओं को सशक्त करने और क्षेत्र के विकास के लिए वे राजनीति में आना चाहती हैं.