उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवाओं में दिख रहा राजनीति का क्रेज, 22 साल की लड़की ने पंचायत चुनाव में ठोकी ताल - पंचायत चुनाव पौड़ी

आज से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 24 सितंबर तक चलेगी. आज पहले दिन सबसे कम उम्र लगभग 22 साल की शालिनी ने नामांकन पत्र भरा.

प्रत्याशी शालिनी बलौदी.

By

Published : Sep 20, 2019, 5:02 PM IST

Updated : Sep 20, 2019, 7:16 PM IST

पौड़ी: जहां आज नौकरी के लिए युवा गांव छोड़कर शहरों की ओर जा रहे हैं, वहीं लगभग 22 साल की एक लड़की ने गांव में ही रहकर राजनीति करने का मन बनाया है. लड़की शालिनी ने इस बार पंचायत चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.

22 साल की शालिनी ने पंचायत चुनाव में ठोकी ताल.

पौड़ी जिले के रिखणीखाल ब्लॉक की रहने वाली शालिनी बलौदी इस बार पंचायत चुनाव में खड़ी हुई है, वह वर्तमान में एमए कर रही हैं. पंचायत चुनाव के पहले दिन नामांकन प्रक्रिया में सबसे कम उम्र 21 साल 9 महीने और 12 दिन की शालिनी ने नामांकन पत्र भरा. प्रत्याशी शालिनी ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ से प्रेरित होकर महिलाओं को सशक्त करने और क्षेत्र के विकास के लिए वे राजनीति में आना चाहती हैं.

पढ़ें-स्टिंग मामला: हरीश रावत बोले- न्यायपालिका पर पूरा विश्वास, हर फैसला होगा मंजूर

उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन का पहला चुनाव है. अगर क्षेत्र की जनता उन्हें चुनकर विजयी बनाती है, तो वे अपने क्षेत्र के सभी रुके हुए विकास कार्यों को पूरा करने का काम करेंगी. शालिनी कहती हैं कि गांव में मूलभूत सुविधाओं के अभाव के चलते लोग गांव छोड़कर जा रहे हैं. लेकिन वह अपने गांव में रहकर यहां का विकास करना चाहती हैं.

Last Updated : Sep 20, 2019, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details