उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शराब पीने के बाद बड़े भाई से हुई बहस, छोटे भाई ने सिर पर दे मारा सिलेंडर, मौत - कोटद्वार क्राइम न्यूज

कोटद्वार में शराब पीने के बाद मामूली बात पर छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या (younger brother killed elder brother) कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही हत्यारे छोटे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 7, 2022, 4:06 PM IST

कोटद्वारःनगर निगम बलभद्रपुर नया गांव में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, दोनों भाइयों की शराब पीने के बाद किसी बात पर बहस हो गई. इसके बाद छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर घरेलू गैस सिलेंडर मार (gas cylinder head killed) दिया. इससे बड़े भाई की मौके पर ही मौत (Brother killed brother while intoxicated) हो गई. घटना की जानकारी पड़ोसियों ने सुबह पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही हत्यारे छोटे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने सिलेंडर को भी कब्जे में ले लिया है. पुलिस अब अन्य साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है.

भाई ने भाई की हत्या की
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में बाइक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, मोटरसाइकिल सवार की हालत गंभीर

पुलिस के मुताबिक, घर पर दोनों भाई और मां ही रहते थे. बड़े भाई की शादी हो रखी है, लेकिन बच्चे और पत्नी मायके में ही रहते हैं. फिलहाल पुलिस अब मामले की गहनता से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details