कोटद्वार: क्षेत्र में अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने युवा स्वयं सेवकों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने 40 युवाओं की एक टीम गठित की. टीम को कोरोना वायरस जैसी आपदा से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही युवकों को प्रॉपर चैनल से जनता के बीच रहकर पुलिस के लिए काम करने की ट्रेनिंग दी गई.
गठित टीम क्षेत्र की जनता को कोरोना को लेकर जागरुक करेगी और सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस जैसी संक्रमण बीमारी को लेकर भ्रमित पोस्ट डालने वालों को चिन्हित कर पुलिस को बताएगी. जिससे की पुलिस इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर सके.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह 40 युवाओं की टीम क्षेत्र की जनता के बीच रहकर उन्हें जागरुक करेगी. साथ ही सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस जैसी संक्रमण बीमारी को लेकर भ्रमित पोस्ट डालने वालों को चिन्हित कर पुलिस को बताएगी और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में कोरोना वायरस जैसी संक्रमण बीमारी को फैलाने की कोशिश करने वाले की सूचना पुलिस को देगी.