उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ीः नयार नदी में नहाने गया युवक डूबा, घंटों सर्च ऑपरेशन के बाद भी नहीं लगा सुराग

पौड़ी के सतपुली क्षेत्र में नयार नदी में नहाने गया युवक डूब गया. पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा नदी में घंटों युवक की तलाश की गई. लेकिन युवक का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल, अंधेरा होने के कारण युवक की खोजबीन बंद कर दी गई है.

Satpuli Nayar River
सतपुली नयार नदी

By

Published : Jul 25, 2022, 6:57 PM IST

पौड़ीःसतपुली थानाक्षेत्र के अंतर्गत नयार नदी में नहाने गया युवक डूब गया. पुलिस के मुताबिक हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ. इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ ने नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया. जानकारी के मुताबिक, शाम 6 बजे तक भी युवक का पता नहीं चल पाया. इसके बाद अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन को रोक दिया गया है. अब मंगलवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा.

प्रभारी कोतवाल विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वी नयार नदी में एक शख्स नहाते समय नदी में डूब गया. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने सतपुली थाने को दी. इस पर उप निरीक्षक विनोद कुमार और एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम व एसडीआरएफ ने लगातार प्रयास कर युवक की खोजबीन की. लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिल पाई. कई घंटों तक सर्च अभियान चलाने के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ेंःमंगलौर में बिना साइलेंसर की बाइक रेस पर बवाल, पथराव में 9 लोग घायल

पुलिस ने आसपास के लोगों से युवक की जानकारी जुटाई जिसमें पता चला कि कठवाड़ा, दुधारखाल निवासी 25 वर्षीय युवक संदीप पुत्र इंदर सिंह दोपहर करीब 3 बजे नयार नदी में नहाने गया था. युवक लोकल टैक्सी ड्राइवर है. बरसाती मौसम के चलते नदियां उफान पर हैं तथा गाद आदि के चलते युवक के डूबने की आशंका है. फिलहाल अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details