श्रीनगर: पौड़ी के श्रीनगर में एक चोर ने घसिया महादेव इलाके से बाइक चोरी की और उसके बाद श्रीकोट से एक युवती को बैठाकर एनएच 58 पर ऋषिकेश की तरफ रवाना हो गया. पूरे मामले में लड़की के परिजनों ने श्रीकोट थाना बेटी की गुमशुदगी दर्ज करवाई है. दूसरी तरफ श्रीनगर कोतवाली में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस दोनों मामले में उक्त युवक की तलाश कर रही है.
चोरी की बाइक पर युवती को भगा ले गया युवक, पुलिस ने दर्ज किए दो मुकदमे - युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
श्रीनगर में एक बाइक चोर ने सड़क किनारे खड़ी बाइक का लॉक तोड़कर रफूचक्कर हो गया, उसके बाद श्रीकोट में एक युवती को बाइक में बैठाकर ऋषिकेश के लिए रवाना हो गया. मामले पर युवक पर चोरी और युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई है.
पुलिस लड़की की गुमशुदगी और बाइक चोरी के मामले में शहरभर के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि बाइक चोरी करने वाला युवक श्रीकोट में एक वर्कशॉप में काम करता है. श्रीनगर कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दोनों मामले में एक ही युवक संलिप्त है. युवती की गुमशुदगी और बाइक चोरी के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. जल्द घटना का पर्दाफाश किया जाएगा.
सेक्सटॉर्शन का शिकार हो रहे लोगःश्रीनगर गढ़वाल में कुछ लोग अश्लील वीडियो चैट करने के बाद ब्लैकमेलिंग का शिकार हुए हैं. लेकिन शर्मिंदगी के चलते पुलिस से शिकायत करने से कतरा रहे हैं. इन्हीं अश्लील वीडियो के जरिये इन युवाओं को ब्लैकमेल किया जा रहा है. साथ ही उनसे मोटा पैसा तक वसूला जा रहा है. ज्यादातर लोग लोक-लाज के डर के कारण इस गिरोह को पैसा दे भी रहे हैं. साथ ही पुलिस के पास जाने से डर भी रहे हैं.