श्रीनगर: पौड़ी जनपद के द्वारीखाल ब्लॉक के कांडी गांव में आज सुबह करीब 4 बजे गुलदार ने युवक पर हमला कर दिया. युवक गंभीर रूप से घायल है. जिसे ग्रामीणों की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पौड़ी रेफर कर दिया गया है. वहीं, गुलदार के हमले से डरे सहमे ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी इस इलाके के बागी गांव में गुलदार ने एक युवक को अपना निवाला बना लिया था. लगातार गुलदार के हमले से आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित कर उसे मारे या उसे जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है.
गुलदार के हमले में युवक गंभीर घायल. ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: टैक्स नहीं वसूल पा रहा नगर निगम, पढ़िये पूरी खबर
दरअसल, गुलदार सुबह करीब 4 बजे कांडी गांव के पास लगे नेपाली श्रमिकों के टेंट में घुस गया और वहां सो रहे वीर बहादुर उम्र 22 वर्ष पर हमला कर दिया. गुलदार ने उससे टेंट से बाहर खींचने की भी कोशिश की लेकिन अन्य श्रमिकों ने शोर मचा दिया जिससे गुलदार टेंट से बाहर निकलकर जंगल की ओर भाग गया. ग्राम प्रधान प्रहलाद सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में विभाग को सूचित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: नलकूप खराब होने से गहराया पेयजल संकट, लोगों में रोष
बता दें कि इससे पहले भी कांडी गांव से ही सटे ग्राम सभा किनसुर के राजस्व ग्राम बागी में 1 जुलाई की शाम को गुलदार ने एक युवक को अपना निवाला बना लिया था. घटना के बाद वन विभाग ने घटनास्थल पर पिंजला भी लगाया लेकिन गुलदार अभी तक पिंजरे में नहीं फंसा. वहीं, किनसुर के प्रधान दीपचंद का कहना है कि लगातार क्षेत्र में गुलदार घूमता नजर आ रहा है. वन विभाग को इसकी सूचना भी दी गई है. लेकिन वन विभाग की इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.