कोटद्वार: मालन नदी में रविवार देर शाम नहाने के दौरान बिजनौर का एक युवक डूब गया. सूचना पाकर मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रात 11:00 बजे तक रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली. सुबह एक बार फिर से एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर रेस्क्यू चलाया. आखिरकार काफी मशक्कत के बाद राहत-बचाव टीम ने 25 फीट गहरे पानी से युवक के शव को बाहर निकाल लिया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि खनन माफियाओं के द्वारा किए गड्ढों में तीन-चार युवक नदी में नहाने गए थे. इसी दौरान एक युवक गहरे पानी में चला गया, जिसके बाद वह डूब गया. युवक की शिनाख्त देव उम्र 22, निवासी बिजनौर के रूप में हुई है. काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने युवक के शव को बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि जिस जगह पर युवक डूबा, उससे 500 मीटर दूर पर एक अवैध आरबीएम का स्टॉक संचालन किया जा रहा था.
मालन नदी में नहाने के दौरान डूबा युवक. पढ़ें-सीएम धामी का नगला में जोरदार स्वागत, शहीद स्मारक जाकर दी श्रद्धांजलि
एसडीआरएफ उपनिरीक्षक सौकार सिंह ने बताया कि रविवार देर सांय 7 बजे के लगभग मालन नदी में एक युवक की डूबने की सूचना मिली थी. जिसके बाद वह मौके पर टीम के साथ पहुंचे और रात्रि 11:00 बजे तक रेस्क्यू अभियान चलाया लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू सफल नहीं रहा. सोमवार सुबह 6:30 बजे हमारी टीम दोबारा से मालन नदी घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू कर युवक के शव को 25 फीट गहरे पानी से निकाला. जिसके बाद शव को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. वहीं, पुलिस के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बहरहाल, खनन कारोबारियों द्वारा बनाए गड्ढों में डूबने से ये कोई पहली मौत नहीं है. इससे पहले 21 जुलाई को सुखरौ नदी में एक बच्चे की डूबकर मौत हो गई थी. वहीं, बीते 12 जुलाई 2020 को खो नदी में खनन के लिए बनाए गए गड्डों में डूबकर दो बच्चों की मौत हो गई थी. 7 जून 2021 को खोह नदी में बने इसी तरह के गड्ढे में डूबकर 14 वर्षीय बच्चे की मौत हो चुकी है.