उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर के विद्यालयों में योग ओलंपियाड का आयोजन, बच्चों को योग के प्रति किया जागरुक

राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर में ब्लॉक स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जितने वाले बच्चों को जनपद स्तरीय योग ओलंपियाड में प्रतिभाग करने का मौका दिया जाएगा.

yoga
योग ओलंपियाड

By

Published : Feb 5, 2020, 11:46 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 9:17 AM IST

श्रीनगर:खिर्सू ब्लॉक के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर के विद्यालयों में योग ओलंपियाड का आयोजन किया गया. जिसमें ब्लॉक के 26 विद्यालयों के 100 से ज्यादा बच्चों ने प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता में जीते 16 छात्र जिलास्तरीय योग ओलंपियाड में खिर्सू ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे. कार्यक्रम का शुभारंभ उप शिक्षा अधिकारी पीएल आर्य डायट प्रवक्ता ममता शर्मा ने किया.

योग ओलंपियाड में षट्कर्म, आसन, प्राणायाम, ध्यान, मुद्रा और बंधु की योग क्रियाओं की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया. वहीं विद्यार्थियों को योग के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार की पहल पर एनसीआरटी के माध्यम से विद्यालय पाठ्यचर्या में योग शिक्षा को विशेष महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है.

योग ओलंपियाड का आयोजन.

ये भी पढ़ें:मस्जिद के लिए दी गई पांच एकड़ जमीन, जानें राम जन्मभूमि से कितनी है दूरी

इसी क्रम में बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर में ब्लॉक स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. ओलंपियाड में जितने वाले बच्चों को जनपद स्तरीय योग ओलंपियाड में प्रतिभाग करने का मौका दिया जाएगा. वहीं, जिले में जितने वाले बच्चे राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे.

Last Updated : Feb 6, 2020, 9:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details