कोटद्वारः राजा भरत की जन्मस्थली कण्वाश्रम कोटद्वार में विश्व का पहला मुस्लिम योग शिविर का आयोजन बुधवार से किया जा रहा है. योग शिविर में विश्व के विभिन्न देशों के करीब 500 मुस्लिम पुरुष और महिलाएं शिरकत करेंगी. जो कि हिंदू मुस्लिम की भ्रांति को तोड़कर एक मंच पर एकजुटता का परिचय देंगे.
वहीं, विश्व के प्रथम मुस्लिम पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन बुधवार से कण्वाश्रम कोटद्वार में होने जा रहा है. इसमें विभिन्न देशों से लगभग 500 से अधिक मुस्लिम पुरुष और महिलाएं शिरकत करेंगी. जो की नमाज के साथ-साथ पतंजलि योगपीठ मे योगासन भी करेंगे. शुभारंभ के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी रहेंगे.
कण्वनगरी में लगेगा विश्व का पहला मुस्लिम योग शिविर. ये भी पढ़ेंः25 दिसंबर से मसूरी में होगा विंटर कार्निवाल, इस साल सैलानियों के लिए ये है खास
बता दें कि, योग शिविर आगामी 20 नवंबर से 24 नवंबर तक चलेगा. शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री के अलावा पंतजलि के आचार्य बालकृष्ण , माता मंगला देवी, भोले जी महाराज, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद, काली धाम के ब्रह्मचारी कैलाशानंद समेत कई दिग्गज शामिल होंगे.
वहीं, डॉ विश्व पाल जयंत गुरुकुल महाविद्यालय के संस्थापक ने बताया कि यह कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है, पहले चक्रवर्ती सम्राट राजा भरत के स्मारक का उद्घाटन होगा. साथ ही दूसरा यह विश्व का पहला मुस्लिम योग साधना शिविर भी होने जा रहे हैं.