उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिडकुल फैक्ट्री ब्लास्ट में कार्रवाई न होने से कर्मचारी नाराज, सीएम को भेजा शिकायती पत्र - सीएम त्रिवेंद्र रावत

8 जनवरी 2019 को जसोदरपुर सिडकुल स्थित पीएल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में ब्लास्ट के चलते 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई. इस घटना में अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. फैक्ट्री में धमाके के बाद प्रशासनिक टीम ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी, लेकिन दो महीने बीतने के बाद इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसे लेकर कर्मचारियों में रोष व्याप्त है.

सिडकुल फैक्ट्री ब्लास्ट में कार्रवाई न होने से कर्मचारी नाराज.

By

Published : Mar 6, 2019, 1:18 PM IST

कोटद्वार: सिडकुल स्थित पीएल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में 2 माह पहले ब्लास्ट हो गया था. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, लेकिन अबतक प्रशासन द्वारा फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जबकि, इस मामले में नाराज कर्मचारियों ने डीएम और एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र दिया है.

बता दें कि 8 जनवरी 2019 को जसोदरपुर सिडकुल स्थित पीएल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में ब्लास्ट के चलते 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई. इस घटना में अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. फैक्ट्री में धमाके के बाद प्रशासनिक टीम ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी, लेकिन दो महीने बीतने के बाद इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसे लेकर कर्मचारियों में रोष व्याप्त है.

सिडकुल फैक्ट्री ब्लास्ट में कार्रवाई न होने से कर्मचारी नाराज.

आक्रोशित कर्मचारियों का आरोप है कि जिलाधिकारी ने इस घटना के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी किए थे, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन की ऊंची पहुंच के चलते यह मामला दबाया जा रहा है. जबकि, इस घटना की जांच कर रहे तत्कालीन एसडीएम कमलेश मेहता का तबादला करवा दिया गया.

वहीं, इस मामले में डीएम धीराज गर्ब्याल का कहना है कि फैक्ट्री में हुए घटनाक्रम के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. हालांकि, इस घटना के संबंध में कोई कर्मचारी अपना बयान देने नहीं आया है. यह मामला श्रम विभाग का है जबकि, प्रशासनिक अमला अपनी तरफ से कार्रवाई कर रहा है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसके अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी. साथ ही एसएसपी ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details