श्रीनगर: टिहरी-पौड़ी जनपद को जोड़ने वाले बहुउपयोगी पुल (Chauras Srinagar Motor Bridge) का निर्माण कार्य एक बार फिर पीछे खिसक गया है. रेलवे विकास निगम (Railway Development Corporation) अब इस मोटर पुल के निर्माण की अंतिम तिथि 31 जनवरी बता रहा है. इससे पूर्व भी विकास निगम ने 31 अक्टूबर तक निर्माण कार्य पूरा कर राज्य सरकार को पुल हैंडओवर करने के दावे किए थे, लेकिन एक बार फिर पुल के काम की फिनिशिंग का वक्त बढ़ा दिया गया है. अब फिनिशिंग का काम 31 जनवरी तक पूरा हो पाएगा.
दरअसल, इन इन दिनों ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन (Rishikesh Karnprayag Railway Line) का कार्य बड़ी तेजी के साथ चल रहा है. इसी रेलवे लाइन के रानीहाट रेलवे स्टेशन के मद्देनजर चौरास नैथाणा पुल का निर्माण किया जा रहा है. जिससे इस रेलवे स्टेशन पर उतरने वाली सवारियों को श्रीनगर जाने में कोई दिक्कत भविष्य में नहीं होगी. इसके लिए भारी और फोर व्हीलर वाहनों की लिए इस पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है.
पढे़ं-कूड़ा निस्तारण के लिए धनराशि स्वीकृत फिर भी पसरी गंदगी, मंत्री ने नगर आयुक्त को किया तलब