कोटद्वार: वॉर्ड नंबर-3 में अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने का स्थानीय महिलाओं ने विरोध किया है. दुकान के बाहर महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से दुकान बंद कराने की मांग की है. कोटद्वार तहसील के स्नेह इलाके में अंग्रेजी शराब की दुकान खोली गई है. जिसके विरोध में महिलाएं सड़क पर उतर गईं.
शराब की दुकान का महिलाओं ने किया विरोध महिलाओं का कहना है कि सरकार जगह-जगह शराब की दुकानें खोलकर प्रदेश में अपराध को बढ़ावा दे रही है. एक तरफ कोरोना ने लोगों को आर्थिक रूप से तोड़ दिया है, वहीं दूसरी तरफ शराब की दुकान खुलने पर लोग बची जमा-पूंजी को शराब पर खर्च कर रहे हैं. लॉकडाउन में बच्चों के लिए दूध खरीदना तक मुश्किल हो गया है.
स्थानीय महिलाओं का कहना है कि उपजिलाधिकारी को शराब बंद कराने के लिए दो बार ज्ञापन दिया गया है. लेकिन दुकान अब तक बंद नहीं हुई है. शराब की दुकान पर जुटने वाली भीड़ से इलाके का माहौल खराब होगा और महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करेंगी.
ये भी पढ़ें:CORONA: IIT रुड़की ने बनाया नैनो-कोटिंग सिस्टम, दोबारा इस्तेमाल हो पाएंगी PPE किट
वहीं पूरे मामले पर उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा का कहना है कि शराब की दुकान बंद कराने को लेकर स्थानीय लोगों का ज्ञापन मिला है. शराब की दुकान को कहीं और वहां शिफ्ट किया गया है. ऐसे में आबकारी निरीक्षक और तहसीलदार मौके का निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई करेंगे.