उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महामारी से लड़ाई में ये महिलाएं कुछ इस तरह दे रहीं अपना सहयोग, कहा- कोरोना को मिलकर हराएंगे - कोरोना से लड़ाई

पौड़ी के बाजारों में मास्क की कमी और कालाबाजारी के बीच स्थानीय महिलाएं अपना योगदान दे रही हैं. ये महिलाएं घरों पर मास्क तैयार कर मात्र 15 रुपये में लोगों को मुहैया करा रही हैं.

corona lockdown
घर में मास्क तैयार कर रही महिलाएं.

By

Published : Apr 3, 2020, 3:28 PM IST

पौड़ी: कोरोना महामारी से निपटने के लिए समाज में हर कोई अपना योगदान दे रहा है. इसी कड़ी में पौड़ी की स्थानीय महिलाएं भी आगे आकर अपना योगदान दे रही हैं. पौड़ी की स्थानीय महिलाएं कॉटन के कपड़े से मास्क बनाकर लोगों को मात्र 15 रुपये में मुहैया करा रही हैं.

घर में मास्क तैयार कर रहीं महिलाएं.

पौड़ी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनपद के सभी दूरस्थ क्षेत्रों तक लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही घरों से बाहर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल करने की अपील की जा रही है. वहीं, दुकानों पर मास्क की कमी होने के चलते कुछ महिलाएं अपने घरों में ही मास्क बनाकर सस्ते दामों पर बेच रही हैं.

पढ़ें:दो दिन बाद खुले बैंक, देहरादून में बैंकों ने किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

स्थानीय महिला जयंती राणा ने बताया कि बीते एक सप्ताह से वह मास्क बनाने का काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि बाजारों में मास्क की भारी कमी और महंगी कीमतों के चलते सभी महिलाओं ने मास्क बनाने का फैसला किया है.

अन्य महिला लक्ष्मी देवी ने बताया कि उन्होंने हर व्यक्ति को कम कीमत में मास्क मुहैया करने का लक्ष्य रखा है. महिलाओं का कहना है कि घरों में ही कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल कर ये मास्क बनाए जा रहे हैं. मास्क की कीमत मात्र 15 रुपये रखी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details