पौड़ी: कोरोना महामारी से निपटने के लिए समाज में हर कोई अपना योगदान दे रहा है. इसी कड़ी में पौड़ी की स्थानीय महिलाएं भी आगे आकर अपना योगदान दे रही हैं. पौड़ी की स्थानीय महिलाएं कॉटन के कपड़े से मास्क बनाकर लोगों को मात्र 15 रुपये में मुहैया करा रही हैं.
पौड़ी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनपद के सभी दूरस्थ क्षेत्रों तक लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही घरों से बाहर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल करने की अपील की जा रही है. वहीं, दुकानों पर मास्क की कमी होने के चलते कुछ महिलाएं अपने घरों में ही मास्क बनाकर सस्ते दामों पर बेच रही हैं.