उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिलाओं के लिए बनाया गया 'वन स्टॉप सेंटर', घरेलू हिंसा जैसे मामलों में तुरंत मिलेगा न्याय - स्वास्थ्य विभाग

पौड़ी में वन स्टॉप सेंटर का निर्माण किया गया है. जिसमें महिला सशक्तिकरण को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके तहत महिलाओं को उनके अधिकारों को लेकर जानकारी दी गई.

pauri

By

Published : Nov 25, 2019, 1:07 PM IST

पौड़ी:पहाड़ी क्षेत्रों में महिलाओं को अपराध और घरेलू हिंसा से निजात दिलाने के लिए 'वन स्टॉप सेंटर' बनाया गया है. जिसके तहत पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने मिलकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें महिलाओं और बच्चियों के उत्पीड़न को लेकर बने नियमों और कानूनों की जानकारी दी गई.

जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि महिलाओं के लिए वन स्टॉप सेंटर का निर्माण किया गया है. जिसके माध्यम से किसी भी पीड़ित को त्वरित न्याय मिल पाएगा. उन्होंने बताया कि किसी भी विभाग में महिला के साथ उत्पीड़न करने का प्रयास किया जाता है तो उसके लिए प्रत्येक विभाग में एक कमेटी का गठन किया गया है जोकि इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को न्याय दिलाने का काम करेगी.

महिलाओं के लिए संजीवनी साबित होगा वन स्टॉप सेंटर.

पढ़ें- दून में जल्द बनेगा जाट अतिथि भवन, सीएम त्रिवेंद्र ने किया शिलान्यास

जितेंद्र कुमार ने बताया कि महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार के कानून बनाए गए हैं, लेकिन उन्हें जानकारी नहीं होती है. घटना में बाद वे पुलिस के पास जाती हैं और पुलिस के पास त्वरित कार्यवाही के लिए कोई प्रावधान नहीं है. जिसको देखते हुए सभी विभाग मिलकर महिलाओं को कम समय में न्याय दिलाने के लिए काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details