उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: क्षतिग्रस्त सड़कों से परेशान महिलाओं ने किया प्रदर्शन - कोटद्वार अवैध खनन

कोटद्वार में ओवरलोड डंपर ने लोगों का जीना दूभर किया हुआ है. अवैध खनन से भरे ओवरलोड डंपरों के कारण नगर की सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं. आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में वार्ड नंबर 31 की महिलाओं ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया.

कोटद्वार न्यूज

By

Published : Feb 3, 2021, 6:08 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 3:34 PM IST

कोटद्वार:नगर मेंओवरलोड डंपरों के कारण राहगीरों का सड़क पर चलना भी दूभर हो गया है. वार्ड नंबर 31 में मंगलवार को शाम के समय सड़क पर गड्ढे के कारण एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई थी. टैक्टर-ट्रॉली पलटने के कारण मकान की दीवार भी ढह गई थी और एक व्यक्ति घायल हो गया था.

ऐसे में नगर निगम के वार्ड नंबर 31 की महिलाओं ने तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. आक्रोशित महिलाओं ने कार्रवाई के लिए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा. महिलाओं का कहना है कि 31 नंबर वार्ड की मोटा ढांक पद्मपुर सड़क पर दिन-रात ओवरलोड डंपर और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों ने स्थानीय निवासियों का जीना दूभर किया हुआ है. डंपर और ट्रैक्टर-ट्रॉली के कारण सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं. पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

टूटी सड़कों के खिलाफ प्रदर्शन.

इसी दौरान स्थानीय महिलाओं के साथ एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने स्थानीय प्रशासन, डंपर, टैक्टर-ट्रॉली व स्थानीय विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाए. तभी 31 नंबर वार्ड के पार्षद और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. वार्ड नंबर 31 के पार्षद सौरभ नौटियाल/ युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष का कहना है कि धरना-प्रदर्शन में राजनीति नहीं होनी चाहिए.
बता दें कि कोटद्वार नगर में इन दिनों ओवरलोड डंपरों ने लोगों का जीना दूभर किया हुआ है. कोटद्वार क्षेत्र की नदियों में इन दिनों अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है. अवैध खनन से भरे ओवरलोड डंपरों के कारण नगर की सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं.

यह भी पढ़ें-हल्द्वानी में ज्वेलर्स से मांगी 50 लाख की रंगदारी, व्यापार मंडल ने किया प्रदर्शन

स्थानीय बुजुर्ग हरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 75 वर्ष की उम्र में उन्होंने ऐसा खनन कभी नहीं देखा. बुजुर्गों का सड़क पर टहलना मुश्किल हो गया है. वहीं उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने कहा कि जल संस्थान को सड़क पर पड़े गड्ढों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं. तहसील परिसर में पहुंची महिलाओं ने ज्ञापन में उनसे स्वयं आकर निरीक्षण करने की मांग की है. वे स्वयं क्षेत्र का निरीक्षण करेंगी. अवैध खनन को रोकने वाली टीम को दिशा-निर्देश दिए गए कि वह क्षेत्र में गश्त करें, ताकि दुर्घटनाओं से बचाव हो सके.

Last Updated : Feb 4, 2021, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details