उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदूषण से लोगों का सांस लेना हुआ दूभर, लामबंद होकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन - uttarakhand news

महिलाओं की समस्याओं को जब प्रशासन के अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया तो वे कलालघाटी पुलिस चौकी पहुंची. जहां पुलिस के अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उन्हें शांत किया.

महिलाओं ने समस्या से जल्द निजात दिलाने की मांग की.

By

Published : May 26, 2019, 3:44 PM IST

Updated : May 26, 2019, 6:38 PM IST

कोटद्वार:जशोधरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित कन्हैया स्टील, कुकरेती स्टील से होने वाले प्रदूषण के खिलाफ क्षेत्रीय महिलाओं ने लामबंद होकर जोरदार विरोध किया. महिलाओं का कहना है कि लगातार फैल रहे प्रदूषण से बीमारियां फैलने का अंदेशा है. आक्रोशित महिलाएं ने फैक्ट्री गेट पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया. साथ ही मौके से समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी को फोन किया. वहीं, प्रशासन के अधिकारी इस पूरे मामले में अपना पल्ला झाड़ते हुए दिखाई दिए.

धुएं से लोगों का सांस लेना हुआ दूभर

गौर हो कि महिलाओं की समस्याओं को जब प्रशासन के अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया तो वे कलालघाटी पुलिस चौकी पहुंची. जहां पुलिस के अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उन्हें शांत किया. बता दें कि जशोधरपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कन्हैया स्टील, कुकरेती स्टील से होने वाले प्रदूषण के बारे में महिलाओं का कहना है कि धुएं से क्षेत्र के बच्चे और बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं. कई बार स्थानीय लोग कंपनी के अधिकारियों को अपनी समस्या के बारे में अवगत करा चुके हैं.

लेकिन अधिकारियों ने इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया. वहीं स्थानीय निवासी रजनी का कहना है कि उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं, जो अकसर बीमार रहते हैं. जिनका हॉस्पिटल में इलाज कराते वे थक चुके हैं. उन्होंने बताया कि डॉक्टर बच्चों की बीमारी को प्रदूषण का इन्फेक्शन बता रहे हैं. प्रदूषण से क्षेत्र की जनता परेशान है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र के कई घरों में दरार तक आ चुकी है. लोगों ने प्रशासन से जल्द इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

Last Updated : May 26, 2019, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details