उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: शराब दुकान खुलने पर महिलाओं का उग्र प्रदर्शन, पीछे हटी पुलिस - कोटद्वार हिंदी समाचार

कोटद्वार के स्नेह क्षेत्र में शराब की दुकान खुलने के बाद स्थानीय महिलाओं का धरना पांचवे दिन भी लगातार जारी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं हटाने का प्रयास किया लेकिन महिलाएं टस से मस नहीं हुई.

kotdwar
महिलाओं का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jun 5, 2020, 11:56 AM IST

Updated : Jun 16, 2020, 6:24 PM IST

कोटद्वार: जिले के वॉर्ड नंबर तीन स्थित स्नेह क्षेत्र में प्रशासन की ओर से कुछ दिनों पहले सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान खोली गई थी. जिसके बाद से ही महिलाओं ने शराब की दुकान को स्थानांतरित करने के लिए धरना प्रदर्शन शुरू किया, जो कि अभी भी बदस्तूर जारी है. वहीं, प्रदर्शनकारी महिलाओं के हटाने के लिए घटना स्थल पहुंची पुलिस ने 35 से 40 महिलाओं पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर मुकदमा दर्ज किया है.

महिलाओं का विरोध प्रदर्शन

दरअसल, कोटद्वार के स्नेह नगर क्षेत्र में प्रशासन की ओर से अंग्रेजी शराब की दुकान खोली गई है, जिसका विरोध स्थानीय महिलाएं पहले दिन से लगातार कर रही हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जबरन महिलाओं को शराब की दुकान के आगे से हटाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी महिलाएं नहीं मानी और धरने पर डटी रही. ऐसे में पुलिस को पीछे हटना पड़ा.

ये भी पढ़ें: शनिवार और रविवार को देहरादून के बाजार रहेंगे बंद, निरंजनपुर मंडी बंद

वहीं, प्रदर्शनकारी अंजू पुंडीर का कहना है कि जब तक शराब की दुकान यहां से नहीं हटेगी, तब तक सभी महिलाओं का धरना प्रदर्शन ऐसे ही लगातार जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल, जिलाधिकारी से मुलाकात करने भी जाएगा. महिलाओं का कहना है कि बिजनौर के कई गांव के लोग शराब लेने यहां आने लगे हैं, जिसके कारण कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया है. वहीं, प्रदर्शनकारी महिलाओं ने जिला प्रशासन से मांग की है कि शराब की दुकान को कहीं और स्थानांतरित किया जाए.

Last Updated : Jun 16, 2020, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details