उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिलाएं तैयार कर रही गोबर और पिरूल की राखी, आर्थिकी होगी मजबूत - Women preparing rakhis

Rakhi Festival 2023 पौड़ी की महिलाओं ने गोबर और पिरूल से राखियां तैयार कर रही हैं. फिलहाल महिलाओं ने इन राखियों का फिलहाल प्रोटोटाइप तैयार किया है. लेकिन महिलाओं की मेहनत रंग लाई है. सीएम धामी ने महिलाओं से बात कर उन्हें प्रोत्साहित किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 25, 2023, 7:31 AM IST

Updated : Aug 25, 2023, 11:14 AM IST

महिलाएं तैयार कर रही गोबर और पिरूल की राखी

पौड़ी: राखी पर्व पर आपने रेशम व चांदी की बनी राखियां तो बहुत देखी होंगी, लेकिन गोबर और पिरूल से बनी राखियां शायद ही देखी हों. इस अद्भुत कार्य को पौड़ी की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने कर दिखाया है. इस पर्व पर यदि आपको गोबर और पिरूल से बनी राखियां दिखाई दें तो समझ लीजिए की उन्हें पहाड़ की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने तैयार किया है.

हालांकि महिलाओं ने इसे फिलहाल प्रोटोटाइप के रूप में ही तैयार किया जा रहा है. कहा कि यह प्रोटोटाइप सफल हुआ तो अगली बार से इसे व्यावसायिक रूप भी दिया जा सकता है. जिसको लेकर पौड़ी जिले के 15 ब्लॉकों के 39 स्थानों पर महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्थानीय उत्पादों के साथ ही हस्तशिल्प शिल्प का सामान आदि तैयार किया जा रहा है. जिसकी एक लघु प्रदर्शनी भी पौड़ी ब्लॉक मुख्यालय में भी लगाई गई.
पढ़ें-हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है रक्षाबंधन का पर्व, बाजार में छाई 'आत्मनिर्भर भारत' राखी

मुख्यमंत्री ने की महिलाओं से बात:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सशक्त बहन उत्सव का शुभारंभ पूरे प्रदेश में वर्चुवल माध्यम से सीएम पुष्कर धामी ने कर दिया है. इस मौके पर पौड़ी ब्लॉक में महिला स्वयं सहायता समूहों की दो महिलाओं ने सीएम पुष्कर धामी से बातचीत की. महिलाओं की सीएम से बात वर्चुअल माध्यम से हुई. महिलाओं ने सीएम पुष्कर धामी को पहाड़ों में समूहों को और अधिक सशक्त बनाए जाने का आग्रह किया. इस मौके पर सीएम ने महिलाओं से समूहों की आर्थिक स्थिति का भी जायजा लिया.
पढ़ें-रक्षाबंधन पर त्रिवेंद्र सरकार का तोहफा, आंगनबाड़ी और आशा वर्कर्स को मिलेंगे एक हजार रुपए

सीएम ने आश्वासन दिया कि महिला समूहों को आधुनिक और सशक्त बनाए जाने की दिशा में जल्द ही ठोस प्रयास किए जाएंगे. यह सारा संवाद वीसी के माध्यम से आयोजित किया गया.उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से स्वयं सहायता समूह की मदद से पहाड़ी उत्पादों को बनाने का काम कर रहे हैं. कहा कि समय के साथ अब उनकी आर्थिकी भी बढ़ रही है. साथ ही समूह की अन्य महिलाओं को भी अच्छा रोजगार मिल रहा है. इसके अलावा समूहों में बेडू,अंजीर और स्थानीय अनाजों से निर्मित अचार और जैम, चटनी भी तैयार की जा रही है.

खटीमा में सशक्त बहना महोत्सव: महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने के लिए प्रदेश में चलाए जा रहे मुख्यमंत्री सशक्त बहना महोत्सव का खटीमा में शुभारंभ हुआ. खटीमा ब्लॉक सभागार में 24 अगस्त से आगामी 30 अगस्त तक स्थानीय स्वयं सहायता समूह की बहनों के द्वारा बनाए गए हस्त निर्मित उत्पादों को विक्रय हेतु प्रदर्शित किया जा रहा है. वहीं खटीमा में विकासखंड सभागार एवं थारू विकास भवन में एक विक्रय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत स्थानीय स्वयं सहायता समूह की बहनों के द्वारा बनाए गए हस्त निर्मित उत्पादों को विक्रय हेतु प्रदर्शित किया जा रहा है.

Last Updated : Aug 25, 2023, 11:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details