कोटद्वार: शहर की एक कॉलोनी में पांच नकाबपोश लुटेरों ने बंदूक की नोक पर एक घर में लूट की घटना को अंजाम दे डाला. इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
बता दें कि कोटद्वार कोतवाली के देवी रोड स्थित एक कॉलोनी में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब प्रमोद कुमार प्रजापति के घर में पांच लुटेरों ने बंदूक की नोक पर घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दे डाला. लुटेरों ने परिवार की महिलाओं को बंधक बनाकर पूरे घर को लूटा. घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची कोटद्वार कोतवाली पुलिस व अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने घटना की जानकारी प्राप्त की.