श्रीनगर:प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. जिन जिलों में पहले एक भी कोरोना संक्रमण का मामला नहीं था वहां भी अब मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इससे प्रदेश में कोरोना का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग और मास्क पहनना बेहद महत्वपूर्ण है. इसी कड़ी में अब पौड़ी जिले के कुछ दर्जी खुद ही मास्क बनाने लग गए हैं. इससे यहां की महिलाओं को भी रोजगार का अवसर मिल रहा है.
कोराना संक्रमण के इस काल में हजारों लोग बेरोजगार हो चुके हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने नए रोजगार के आयाम पैदा किए हैं. श्रीनगर में ऐसे ही कई दर्जी हैं जिन्होंने बेरोजगारी के इस दौर में नया रोजगार खड़ा किया. कई महिलाओं को रोजगार के अवसर देकर व्यवसाय के साथ समाज सेवा का बीड़ा भी उठाया है.