उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

WATCH: 'फ्लावर' नहीं 'फायर' हैं उत्तराखंड की महिलाएं, क्रिकेट में आजमाये हाथ, बदला 'रिवाज' - पहाड़ी क्रिकेट टूर्नामेंट

women cricket tournament in pauri पौड़ी के बीरोंखाल में इन दिनों महिला क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है. टूर्नामेंट में बालिकाओं से लेकर महिलाएं सभी हिस्सा ले रही हैं. मैच में महिलाएं जमकर अपने हुनर का प्रदर्शन कर रही हैं. मैच का लुत्फ उठाने करीब 1500 दर्शक ग्राउंड पर पहुंच रहे हैं.

PAURI
पौड़ी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 11, 2024, 3:22 PM IST

Updated : Jan 11, 2024, 3:41 PM IST

पौड़ी के बीरोंखाल में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन.

पौड़ीःपहाड़ में जीवन संघर्षों और पीड़ा से भरा है. संघर्ष पहाड़ में रोजगार पाने का और पीड़ा बिना रोजगार के खेती-किसानी में कड़ी मेहनत करके जीवन यापन की. सबसे ज्यादा संघर्ष पहाड़ की नारी का है. दूर जंगल से लकड़ी लाना, आजीविका के लिए मवेशी पालना और उनके लिए जंगल से घास लाना, बच्चों को पढ़ाना बड़े-बुजुर्गों की सेवा करना, रोजगार की तलाश में दूर प्रदेश गए अपने पति और बच्चों से दूर रहने की ठीस सहना. लेकिन इन सब के बीच भी परिवार में रिश्तों की डोर को संभाले रखना किसी चुनौती से कम नहीं रहता. पहाड़ में नारी का दिनभर का समय ऐसे ही संघर्ष के साथ बीत जाता है. लेकिन फिर भी नारी के जीवन में उत्साह की कोई कमी नहीं रहती. बस जरूरत है तो उनके उत्साह को मंच देने की. ऐसा ही कुछ इन दिनों पौड़ी में देखने को मिल रहा है.

पौड़ी के चौबट्टाखाल स्थित शिव शक्ति स्टेडियम, फरसाड़ी में स्व. कमल देवी की पुण्य स्मृति में कुंजवनेश्वर क्रीड़ा समिति न्याय पंचायत द्वारा महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. 7 जनवरी 2024 से जारी टूर्नामेंट में पौड़ी की 32 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. जिसमें टूर्नामेंट के विनर टीम को 3100 और रनरअप टीम को 1500 रुपए का नकद पुरस्कार समेत आकर्षक ट्रॉफी दी जाएगी. हालांकि इसके बाद पुरुषों का टूर्नामेंट भी खेला जाएगा. जिसके बाद पुरुषों का फाइनल मुकाबला और महिलाओं का फाइनल मुकाबला एक ही दिन खेला जाएगा.

मैच को देखने पहुंच रही रैली: गजब की बात ये है कि इन दिनों चल रहे महिलाओं का मैच का लुत्फ उठाने के लिए करीब 1500 लोग ग्राउंड पर पहुंच रहे हैं. बच्चों की स्कूलों की छुट्टी के कारण इन दिनों पहाड़ में उत्तराखंड से दूर रह रहे प्रवासियों का मेला लगा हुआ. हंसी-ठिठोली के बीच बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग सभी परिवार के साथ मैचों का आनंद ले रहे हैं.

टीम में 15 से 50 साल के खिलाड़ी:महिलाओं की 32 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. खास बात है कि टीम में 15 से 50 साल की महिला खिलाड़ी मौजूद है. कुर्ता-पायजामा, टी-शर्ट लोअर ही नहीं, ग्राउंड में साड़ी पहनकर भी महिलाएं मैच खेल रही हैं. बल्लेबाजी में चौके-छक्के लगा रही हैं. गेंदबाजी में विकेट चटका रही हैं. फिल्डिंग का अनुभव कम है लेकिन गेंद को लपकने का उत्साह भरपूर है. ऐसे ही कुछ वीडियोज इन दिनों इंटरनेट में वायरल भी हैं.
ये भी पढ़ेंःजखोली रामाश्रम इंटर कॉलेज की टीम ने जीता बालिका क्रिकेट टूर्नामेंट, अब श्रीनगर में खेलेंगी

टूर्नामेंट में सेवा करने वाले की कमी नहीं:टूर्नामेंट से जुड़े प्रेम सिंह रावत और अभिनव रावत बताते हैं कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले महिलाओं की टीम को आमंत्रित करना मुश्किल लग रहा था. लेकिन जैसे-जैसे टीमों ने आवेदन किया तो देखते ही देखते 32 टीम जुड़ गईं. ऐसे में कॉमेंट्री से लेकर स्पीकर और खेल सामग्री जुटाना भी किसी चुनौती से कम नहीं था, क्योंकि टूर्नामेंट में टीमों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया गया. ऐसे में टूर्नामेंट को सफल कराने के लिए आयोजकों की टीम भी खुद ही बढ़ गई. लोग स्वयं कार्यकर्ता के तौर पर जुट गए और देखते-देखते ही एक बड़ा समुह बन गया.

टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता: प्रधान सुरेंद्र सिंह रावत, प्रेम सिंह रावत, मुकेश सिंह रावत, निखिल, अत्येंद्र, सुरदीप, कुलदीप, देवेंद्र, नवेंद्र सिंह रावत, जसवंत सिंह नेगी, अजय गुसांई, अमित, दिवाकर ढौंडियाल, अर्जुन सिंह रावत, धमेंद्र प्रसाद नौगाईं, मुकेश सिंह रावत, विपिन गुसाईं, आनंद सिंह रावत और विजय पाल सिंह.

Last Updated : Jan 11, 2024, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details