उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी में महिलाओं और बालिकाओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर - श्रीनगर समाचार

टिहरी में महिलाओं और बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए. ताइक्वान्डो और जूडो-कराटे का प्रशिक्षण ले रहीं छात्राओं को एसएसपी ने पुरस्कृत किया.

Girls honored
बालिकाओं को किया सम्मानित

By

Published : Mar 3, 2021, 2:35 PM IST

Updated : Mar 3, 2021, 3:58 PM IST

श्रीनगरःटिहरी पुलिस कप्तान तृप्ति भट्ट टिहरी में महिलाओं और बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखा रही हैं. कीर्तिनगर कोतवाली में पिछले एक सप्ताह से ताइक्वान्डो और जूडो-कराटे का प्रशिक्षण ले रहीं छात्राओं को एसएसपी तृप्ति भट्ट ने पुरस्कृत भी किया.

बालिकाओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

ये भी पढ़ें: चार मार्च को पेश होने वाले बजट से किसानों को उम्मीदें

कीर्तिनगर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले स्कूल की छात्राओं को पुलिस द्वारा आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए. दो घंटे तक चलने वाली इन कक्षाओं में बालिकाओं को ताइक्वान्डो और जूडो-कराटे का प्रशिक्षण दिया गया. इन बालिकाओं के एक सप्ताह का कोर्स पूरा होने के बाद ब्लॉक मुख्यालय कीर्तिनगर में एसएसपी तृप्ति भट्ट ने बालिकाओं को सम्मानित किया. एसएसपी ने बताया कि इससे बालिकाओं का सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ेगा. जिले में 600 बालिकाओं को ये प्रशिक्षण दिया जा चुका है. आगे भी बालिकाओं के लिए ऐसे अन्य कोर्स भी चलाए जाएंगे.

Last Updated : Mar 3, 2021, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details