उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीनधारा के पास खाई में गिरने से महिला यात्री की मौत, टिहरी डंपर हादसे में चालक की गई जान - तीनधारा के पास महिला खाई में गिरी

देवप्रयाग के तीनधारा के पास महिला यात्री उल्टी करने के लिए बस से उतरी, लेकिन उसका संतुलन बिगड़ गया. जिससे महिला सीधे खाई में जा गिरी. महिला महाराष्ट्र की रहने वाली बताई जा रही है. वहीं, टिहरी में सीमेंट से भरा डंपर खाई में गिर गया. जिसमें चालक की मौत हो गई.

Woman fell into ditch
महिला यात्री की मौत

By

Published : Aug 16, 2022, 4:13 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 5:31 PM IST

श्रीनगर/टिहरीःऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर तीनधारा के पास महिला यात्री सीधे खाई में जा गिरी. जिससे उसकी मौत हो गई. शव को खाई से रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है. उधर, टिहरी में भी एक डंपर हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में चालक की जान चली गई.

देवप्रयाग थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया गया कि महिला बस से उतर कर खाई की तरफ उल्टी करने गई थी. तभी महिला का बैलेंस बिगड़ गया. जिससे वो सीधे खाई (Woman fell into ditch) में जा गिरी. महिला महाराष्ट्र की रहने वाली थी. वो चारधाम के दर्शन कर लौट रही थी. वहीं, एसडीआरएफ के जवानों ने खाई में उतरकर शव को बाहर निकाला. जहां से शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है. बता दें कि यहां पहले भी बीते दो महीनों के भीतर खाई में गिरने से मौतें हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ेंः श्रीनगर में बस और बाइक की टक्कर, घायलों को मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया हॉस्पिटल

सीमेंट से भरा डंपर खाई में गिरा, चालक की मौके पर मौतःचंबा ऋषिकेश मोटर मार्ग पर एक डंपर संख्या UK 10 CA 0086 कंडीसौड़ तहसील के सांकरी गांव के पास अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गया. यहां डंपर सड़क से करीब 200 मीटर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें चालक राजू निवासी नेपाल की घटनास्थल पर ही मौत (Tehri truck accident) हो गई.

हादसे की सूचना राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. राजस्व कानूनगो विजेंद्र रमोला ने बताया जा रहा है कि यह डंपर ऋषिकेश से सामान लेकर उत्तरकाशी के नेलांग की तरफ जा रहा था. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है.

Last Updated : Aug 16, 2022, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details