पौड़ी: तहसील पौड़ी के अंतर्गत एक राजस्व गांव में एक विवाहिता पिछले एक हफ्ते से लापता है. विवाहिता के दो छोटे बच्चे भी बताए जा रहे हैं. महिला के लापता होने के बाद परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन महिला का पता नहीं चल पाया. जिसके बाद राजस्व पुलिस में तहरीर दी गई. पति की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया है. वहीं मामले में राजस्व पुलिस पड़ताल में जुट गई है.
पौड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई महिला, पति ने दर्ज कराई शिकायत - राजस्व पुलिस पड़ताल
तहसील पौड़ी के अंतर्गत एक राजस्व गांव से एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है. बताया जा रहा है कि महिला के दो बच्चे हैं और वो अपने ससुराल से लापता हुई है. फिलहाल पति की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने पड़ताल तेज कर दी है.
पौड़ी के कपोलस्यूं पट्टी क्षेत्र के अंतर्गत एक विवाहिता बीते 17 अप्रैल से लापता है. राजस्व पुलिस के अनुसार 26 वर्षीय महिला अपने ससुराल कपोलस्यूं से ही लापता हुई है. लापता महिला की परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला है. जिससे थक हारकर पति ने उसकी गुमशुदगी की तहरीर राजस्व पुलिस को दी है. नायब तहसीलदार पौड़ी हरेंद्र सिंह खत्री ने बताया कि पति की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही राजस्व पुलिस जांच में भी जुट गई है.
पढ़ें-कोटद्वार: पिछले 10 दिनों से लापता मूक बधिर महिला का नहीं लगा कोई सुराग
बताया जा रहा है कि गुमशुदा महिला (26) के दो बच्चे हैं. महिला बीती 17 अप्रैल की सुबह परिजनों के यहां जाने की बात कहकर घर से निकली थी. शाम तक जब वह घर नहीं लौटी, तो स्वजनों ने संबंधित परिजनों से संपर्क किया. जिस पर उन्होंने महिला के वहां नहीं पहुंचने की बात कही. जिसके बाद पति समेत अन्य परिजनों ने महिला को लगातार संभावित स्थानों में तलाश की. लेकिन उन्हें कोई सुराग नहीं मिला.