पौड़ी:नगर में स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही का खामियाजा एक गरीब महिला को भुगतना पड़ा. महिला ने साल 2014 में नसबंदी करवाई थी, लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही के चलते वो साल 2018 में फिर से गर्भवती हो गई. ऐसे में पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म दिया, वहीं डिलीवरी के कुछ दिनों बाद ही महिला की मृत्यु हो गई.
मामला पौड़ी के जिला अस्पताल का है, जहां दीपा देवी नाम की महिला ने नसबंदी करवाई थी, लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही के चलते वो गर्भवती हो गई और एक बच्चे को जन्म दिया. वहीं, डिलीवरी के कुछ दिनों बाद ही पीड़िता की मृत्यु हो गई. वहीं मृतका के पति केदार सिंह का आरोप है कि नसबंदी ठीक से न होने के चलते उसकी पत्नी की मृत्यु हुई है. उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की.