उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला ने अलकनंदा नदी में लगाई छलांग, खोजबीन जारी - Tehri woman jumps in river

श्रीनगर में पंच पीपल में एक महिला ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी. फिलहाल पुलिस और एसडीआरएफ टीम महिला की खोजबीन में जुटी हुई है.

woman jumps in the Alaknanda river
woman jumps in the Alaknanda river

By

Published : Jun 18, 2021, 10:33 AM IST

श्रीनगर: पौड़ी जनपद के श्रीनगर में पंच पीपल में एक महिला ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने महिला की खोजबीन शुरू कर दी है. महिला टिहरी जनपद की रहने वाली बताई जा रही है.

बता दें, टिहरी के दमोली गांव की (पोस्ट ऑफिस अंजनीसैंण) 31 वर्षीय अंजली नाम की महिला ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा ली. छलांग लगाने वाली जगह से महिला का आधार कार्ड भी मिला है. फिलहाल, अभी तक पता नहीं चला है कि महिला ने नदी में छलांग क्यों लगाई है?

पढ़ें-कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 62,480 नए मामले,1,587 मौतें

इस संबंध में श्रीनगर कोतवाली के एसएसआई रणवीर रमोला ने बताया कि महिला की खोजबीन में एसडीआरएफ के साथ-साथ गोताखोर भी लगे हुए हैं. जिस जगह से महिला ने छलांग लगाई है, वहां पर पानी का बहाव बहुत तेज है. जिस कारण महिला का अभी तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल महिला की खोजबीन जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details