श्रीनगर: पौड़ी जनपद के श्रीनगर में पंच पीपल में एक महिला ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने महिला की खोजबीन शुरू कर दी है. महिला टिहरी जनपद की रहने वाली बताई जा रही है.
बता दें, टिहरी के दमोली गांव की (पोस्ट ऑफिस अंजनीसैंण) 31 वर्षीय अंजली नाम की महिला ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा ली. छलांग लगाने वाली जगह से महिला का आधार कार्ड भी मिला है. फिलहाल, अभी तक पता नहीं चला है कि महिला ने नदी में छलांग क्यों लगाई है?