श्रीनगरःउत्तराखंड में आवारा जानवर जानलेवा साबित हो रहे हैं. ताजा मामला कीर्तिनगर ब्लॉक के अमरोली गांव का है. जहां एक आवारा सांड ने घर में बैठी महिला पर हमला कर दिया. जिसमें महिला के दोनों हाथ टूट गए और सिर पर भी गहरे घाव हो गए हैं. आनन-फानन में महिला को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बमुश्किल डॉक्टरों ने महिला की जान बचाई. वहीं, ग्रामीणों ने आवारा जानवरों को पकड़ने की मांग उठाई है.
जानकारी के मुताबिक, कीर्तिनगर ब्लॉक के अमरोली गांव की रहने वाली कविता देवी (उम्र 38 वर्ष) अपने घर के बाहर बैठी हुई थी. तभी अचानक एक सांड आ धमका. जब तक कविता देवी कुछ समझ पाती, तब तक सांड ने उन पर हमला कर दिया. महिला की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े और किसी तरह से उसे सांड के चंगुल से छुड़ाया. लेकिन महिला के दोनों हाथ टूट गए. साथ ही सिर पर भी चोट लग गई.
ये भी पढ़ेंःकोटद्वार में बच्ची को सांड ने कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत