कोटद्वार: द्वारीखाल ब्लॉक के करौड़ी गांव में सुबह जंगल में घास लेने गई एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया. गुलदार के हमले में 30 वर्षीय रंजना देवी पत्नी मस्तान सिंह नेगी बुरी तरह घायल हो गईं. अन्य महिलाओं के शोर मचाने और पत्थर फेंकने पर गुलदार भगा. परिजनों ने महिला को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती कराया है.
घास काटने गई महिला पर घात लगाए गुलदार ने किया हमला - कोटद्वार में गुलदार का आतंक
कोटद्वार के द्वारीखाल ब्लॉक में घास लेने गई महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया. घायल महिला को राजकीय बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनने की कवायद तेज, रेस में शामिल हैं ये बड़े नाम
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को करौड़ी गांव निवासी 30 वर्षीय रंजना देवी पत्नी मस्तान सिंह नेगी गांव की अन्य महिलाओं के साथ जंगल में मवेशियों के लिए चारा लेने गई थीं. इसी दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने रंजना देवी पर हमला कर दिया. चिल्लाने की आवाज सुनकर उनके साथ ही अन्य महिलाओं ने शोर मचाकर गुलदार पर पत्थर फेंके, जिसके बाद गुलदार वहां से भाग गया. गुलदार के हमले से महिला के गले और हाथ पर पंजे के निशान पड़े हुए हैं.