कोटद्वारः लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटलीढांग रेंज में हाथियों का आतंक बना हुआ है. आज भी सनेह कोटलीढांग की कुछ महिलाएं जंगल में घास लेने गई थीं. तभी हाथी ने महिलाओं पर हमला कर दिया. जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे कोटद्वार के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, हाथी के हमले के बाद महिलाओं में भगदड़ मच गई. जिससे अन्य महिलाएं भी मामूली रूप से चोटिल हो गईं. इसके अलावा गुलदार के आतंक से भी ग्रामीण दहशत में हैं.
ग्रामीणों के मुताबिक, आज सुबह करीब 8 बजे कुछ महिलाएं रोजाना की तरह ही लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटलीढ़ाग रेंज में चारा पत्ती लेने गई थी. वहां हाथी ने सुलोचना देवी पत्नी स्व पुष्कर सिंह (उम्र 55 वर्ष) पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि हाथी ने सूंड से उठाकर सुलोचना को पटक दिया. गनीमत रही कि सुलोचना देवी झाड़ियों में जा गिरी. जिससे हाथी दोबारा हमला नहीं कर पाया. उधर, अन्य महिलाएं पेड़ों और झाड़ियों में छिप गईं. कुछ देर बाद हाथी आगे बढ़ गया. जिससे उनकी सांस में सांस आई.
ये भी पढ़ेंःअल्मोड़ा में गुलदार ने युवक को बनाया निवाला, फयाटनौला गांव में दहशत का माहौल