कोटद्वार :बीते दिन देवीरोड स्थित एक निजी अस्पताल में उस वक्त परिजनों ने हंगामा किया जब एक महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. इसके बाद मृतक महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बेस चिकित्सालय भेज दिया. पुलिस अब महिला के परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, बुधवार रात को तकरीबन 9 बजे देवीरोड स्थित एक निजी अस्पताल में सिम्मलचौड़ निवासी 72 वर्षीय धनमति देवी का ऑपरेशन हुआ था. ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने ऑपरेशन कर रहे चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए वहां हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.
मामले में महिला के बेटे ने पुलिस से शिकायत कर आरोप लगाया है कि उनकी मां की अल्ट्रासाउण्ड रिपोर्ट में पित्त की थैली में 5 एमएम की पथरी होना बताया गया था. इसके लिए वह देवी मंदिर स्थित एक निजी अस्पताल में ले आए. जहां डॉक्टरों द्वारा उसको ऑपरेशन करने की सलाह दी गई.