कोटद्वार:आम पड़ाव कंटेंनमेंट जोन में 35 वर्षीय महिला अचानक तबीयत खराब हो गई थी, जिसे परिजन आनन-फानन में बेस अस्पताल लेकर गए है, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एहतियातन महिला की कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक मृतक महिला नजीबाबाद की रहने वाली थी, जो आम पड़ाव में किराये के मकान में रह रही थी. ईद के दिन से ही महिला को बुखार की शिकायत थी. शनिवार को अचानक महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी जिसके बाद परिजन महिला को लेकर बेस चिकित्सालय कोटद्वार गए.
पढ़ें-आग से झुलसकर महिला की मौत मामले में हत्या का केस दर्ज, पेट्रोल डालकर जलाने का आरोप
प्रशासन ने महिला के अंतिम संस्कार के लिए स्वास्थ्य और पुलिस विभाग की निर्देशित कर दिया है. तहसीलदार से मिली जानकारी के मुताबिक मामला गंभीर है. महिला की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. साथ ही महिला के संपर्क में आए लोगों को भी ट्रेस किया जा रहा है.
उधर, उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा का का कहना है कि कंटेनमेंट जोन में एक 35 वर्षीय महिला की मृत्यु हुई है. मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल महिला के शव का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया है. महिला के अंतिम संस्कार के लिए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम को निर्देशित किया गया है.