कोटद्वारःसरकार गरीबों को विभिन्न योजनाओं के तहत फ्री में इलाज करवाने का लाख दावा करती है, लेकिन धरातल पर गरीबों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है. इसकी बानगी कोटद्वार में देखने को मिली है. रमेश नगर की रहने वाली एक महिला के पास आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद उसे इलाज नहीं मिल पाया, जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि महिला की हार्ट की बाई-पास सर्जरी होने थी, लेकिन इलाज के लिए अस्पताल प्रशासन ने करीब ढाई लाख का कोटेशन थमा दिया. गरीब होने के कारण फीस नहीं चुका पाये.
जानकारी के मुताबिक कोटद्वार के नजीबाबाद रोड स्थित रमेश नगर की एक महिला पिंकी प्रसाद (30) हार्ट की बीमारी से ग्रस्त थी. परिजनों का कहना है कि महिला कई दिनों तक राजकीय चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती रही. जहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर किया. देहरादून के कई अस्पतालों में महिला को इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन इलाज से पहले ही अस्पताल प्रबंधन ने कोटेशन थमा दिया. उन्होंने बताया कि एस्टीमेट में फीस काफी ज्यादा थी, जिसे वो नहीं जुटा पाये थे. जिसके चलते पिंकी ने देहरादून स्थित एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.