उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में चलती बाइक से गिरने से महिला की मौत, पौड़ी पिकअप हादसे में चालक की गई जान - कोटद्वार में चलती बाइक से गिरने से महिला की मौत

पौड़ी जिले के पोखड़ा ब्लॉक में गडरी के पास गडरी-कोलाखाल मोटरमार्ग पर पिकअप खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन रेत लेकर कोला से कुणजखाल जा रहा था. इसके अलावा कोटद्वार में बाइक से गिरने से एक महिला की जान चली गई. अब महिला की परिजनों ने बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

Woman died after falling from bike in Kotdwar
बाइक से गिरी महिला

By

Published : Mar 27, 2023, 5:33 PM IST

Updated : Mar 27, 2023, 5:54 PM IST

कोटद्वार में चलती बाइक से गिरने से महिला की मौत.

पौड़ीः पोखड़ा ब्लॉक क्षेत्र में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. इस हादसे में पिकअप चालक की जान चली गई. यह हादसा कोलाखाल मोटरमार्ग पर हुआ. बताया जा रहा है कि वाहन में चालक समेत तीन लोग सवार थे. जो हादसे के वक्त छिटक कर बाहर आ गिरे. उधर, कोटद्वार में चलती बाइक से एक महिला सीधे सड़क पर आ गिरी. जिससे महिला की मौत हो गई.

चौबट्टाखाल तहसील के एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि राजस्व क्षेत्र गडरी के पास गडरी-कोलाखाल मोटरमार्ग पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. जिसकी वजह चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि, दो लोग वाहन से बाहर आ गिरे. जिसकी वजह से उनकी जान बच गई. हालांकि, उनके मामूली चोटें आईं, लेकिन चालक इतना खुशकिस्मत नहीं निकला.

वहीं, हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची राजस्व प्रशासन की टीम ने चालक का रेस्क्यू किया और एंबुलेंस की मदद से हंस फाउंडेशन अस्पताल चमोलीसैंण पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक की पहचान कोला गांव निवासी हर्षपाल सिंह पुत्र चंदन सिंह (उम्र 42 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं, थाना प्रभारी सतपुली लाखन सिंह ने बताया कि हर्षपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन में रेत भरा हुआ था.
ये भी पढ़ेंःनशे की लत ने नासिर को बनाया चोर, ऋषिकेश पुलिस ने पकड़कर हवालात पहुंचाया

कोटद्वार में चलती बाइक से गिरी महिलाःकोटद्वार तहसील गेट के पास बाइक से गिरने से एक महिला की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि महिला किसी युवक के साथ बाइक पर सवार होकर देवी रोड़ झंड चौक होते हुए बदरीनाथ मार्ग से गुजर रही थी. तभी तहसील गेट के पास चलती बाइक से महिला सड़क पर आ गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई. राहगीरों ने महिला को आनन-फानन में कोटद्वार बेस अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया.

वहीं, हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. कोटद्वार पुलिस की मानें तो महिला की शिनाख्त अंजली देवी पत्नी आशीष रावत (उम्र 25 वर्ष) के रूप में हुई है. वो द्वारीखाल ब्लॉक के बाजा गांव की रहने वाली थी. यह हादसा शनिवार की रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है. अंजलि कोटद्वार में किराए के मकान में परिजनों के साथ रह रही थी. उसकी हाल में ही शादी हुई थी. मृतका का पति आशीष रावत मेरठ में प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है.

बताया जा रहा है कि हादसे में अंजली के सिर पर गहरी चोटें आई थी. उधर, अंजली के परिजनों ने अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. कोटद्वार पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक चालक गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके खिलाफ धारा 304 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. अंजली की मौत के मामले में कोटद्वार पुलिस अन्य साक्ष्य जुटा रही है. बताया जा रहा है कि अंजली के गिरने पर युवक ने बाइक नहीं रोकी और भाग गया. इतना ही नहीं उसे अस्पताल भी नहीं पहुंचाया.

Last Updated : Mar 27, 2023, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details